Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली आतंकी हमले का असर: बनारस के होटलों में 20% बुकिंग रद्द,...

दिल्ली आतंकी हमले का असर: बनारस के होटलों में 20% बुकिंग रद्द, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले का सीधा असर अब बनारस (वाराणसी) के पर्यटन उद्योग पर दिखाई देने लगा है। घटना के बाद बीते दो दिनों में जिले के विभिन्न होटलों में करीब 20% बुकिंग कैंसिल की गई हैं। होटल एसोसिएशन के अनुसार, इनमें सबसे अधिक रद्दीकरण विदेशी पर्यटकों द्वारा किए गए हैं, जो हर साल नवंबर-दिसंबर में बड़ी संख्या में काशी का रुख करते हैं।

विदेशी पर्यटकों की संख्या में 30–40% तक कमी

होटल एसोसिएशन का कहना है कि स्पेन, न्यूयॉर्क, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या इस सीजन के शुरुआती दिनों में 30 से 40% तक घट गई है।
गंगा किनारे स्थित होटलों से लेकर प्रमुख मार्गों पर बने लॉज और गेस्टहाउस में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कराई है।

ठंड का मौसम विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

वाराणसी होटल एसोसिएशन के अनुसार नवंबर और दिसंबर विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे उपयुक्त महीना माने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड सहित कई देशों के पर्यटक ठंड का आनंद लेने काशी पहुंचते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारतीय पर्यटक भी इन महीनों में वाराणसी में बड़ी संख्या में आते हैं।

नवंबर में पर्यटकों का आंकड़ा

वर्ष 2023

भारतीय पर्यटक: 1,67,12,655

विदेशी पर्यटक: 33,436

कुल: 1,67,46,091

वर्ष 2024

भारतीय पर्यटक: 1,57,55,544

विदेशी पर्यटक: 37,564

कुल: 1,57,93,108

हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 2024 में थोड़ी बढ़ी है, लेकिन हालिया हमले के बाद अचानक हुई बुकिंग रद्दीकरण से होटल उद्योग चिंतित है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि यदि सुरक्षा संबंधी चिंताएं कम न हुईं तो आने वाले हफ्तों में बुकिंग पर और असर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments