लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार चुनाव परिणामों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया कि बिहार में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि इस बार जो कुछ हुआ, उसका “भंडाफोड़” हो चुका है और भविष्य में भाजपा ऐसी “साज़िश” दोबारा नहीं कर पाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में विपक्ष ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करेगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा दल नहीं छल है।”
श्री यादव के इन आरोपों के साथ बिहार के नतीजों पर सियासत और गरमाती दिख रही है। विपक्ष ने जहां चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं भाजपा इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताती रही है।
बिहार में SIR ने खेल किया, अब बाकी राज्यों में नहीं चलेगा: अखिलेश यादव
RELATED ARTICLES
