सुभाष चौक सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 16 शातिर अपराधियों के पोस्टर, पुलिस की कड़ी कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शहर में बढ़ते अपराध, लूट और छिनैती की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देवरिया पुलिस ने एक सख्त और अनोखी पहल की है। देवरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवरिया सदर क्षेत्र में अपराध जगत में सक्रिय 16 कुख्यात अपराधियों की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है। इस कदम के बाद बदमाशों में भारी खलबली मच गई है, वहीं आमजन खुद को अधिक सतर्क महसूस कर रहे हैं।
सुभाष चौक समेत शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों में उन सभी 16 अपराधियों की स्पष्ट तस्वीरें और नाम दर्ज किए गए हैं, ताकि उनकी पहचान जनता तक सीधे और साफ रूप में पहुंच सके। सूची में शामिल नाम—
शिवा उर्फ शिव शंकर, राज यादव, राजू जायसवाल, मोनू वर्मा, रवि पटेल, सोनू डोम, शुभम बरनवाल, श्यामू चौबे, गंगेश तिवारी, अनूप तिवारी, रुस्तम अंसारी, दुर्गेश कुमार गौतम, किशन सिंह, किशन मद्धेशिया, सलमान अंसारी और शांतनु द्विवेदी—को अब पुलिस ने सार्वजनिक रूप से चिन्हित कर दिया है।
पोस्टरों के नीचे पुलिस की ओर से साफ अपील लिखी गई है—“सतर्क रहें, जनहित में विशेष पोस्टर जारी।”
इस कदम का उद्देश्य शहरवासियों को जागरूक करना और अपराधियों के खिलाफ सामाजिक दबाव बनाना है। पोस्टर ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहाँ सबसे अधिक भीड़ रहती है, ताकि हर नागरिक अपराधियों के चेहरे पहचान सके और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना दे सके।
पुलिस की यह नई रणनीति कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास है। लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रभावी कदम बताया है।
