बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l केन्द्र व प्रदेश सरकार बाबा साहब के बनाये संविधान को ध्वस्त करना चाहती है। संविधान से ऊपर उठकर स्वायत्त संस्थाओं को गुलाम बनाकर भाजपा, आरएसएस का संविधान लागू करना चाहती है। जनता को चाहिये संविधान का जब जब अनादर हो, शासन सत्ता संविधान से ऊपर उठकर निर्णय ले और इसका पुरजोर विरोध करे। यह एक सुयोग्य नागरिक का दायित्व भी है।
यह बातें वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। उन्होने संविधान दिवस पर मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि अहंकारी सरकारें खुद के फैसले को संविधान से ऊपर समझती और इसे लागू कराने के लिये संवैधानिक संस्थाओं को गुलाम बना लेती हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि गुजरात और हिमांचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में संविधान व जनविरोधी विरोधी को नाको चने चबाने पड़ रहें हैं।
भाजपा सरकारों का चाल चरित्र चेहरा सब जनता के सामने आ चुका है, अब गुमराह करके सत्ता हासिल करना टेढ़ी खीर हो गई है। उन्होने जनमानस का आवाह्न किया कि संविधान का सम्मान करना ही केवल उनका दायित्व नही है, संविधान का अपमान करने वालों को करारा जवाब मिले यह भी उनका दायित्व है। इस दिशा में जनता को अब आगे आना होगा।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन