नीरज कुमार मिश्रा की आईजीआरएस शिकायत संख्या 40018725025213 के आधार पर हुई कार्यवाही
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत बागापार टोला कोदईपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका और शिक्षामित्र के बीच विवाद ने विद्यालय की स्थिति बिगाड़ दी। बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई थी, जबकि ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार17 अक्टूबर को मीडिया टीम ने जब विद्यालय का हाल जाना तो शिक्षिका रीना कन्नौजिया अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में पंजीकृत 47 बच्चों में से केवल 12 ही उपस्थित पाए गए। 25 अक्टूबर को पुनः जब टीम दोबारा पहुंची तो विद्यालय पर ताला लटका मिला। रसोईया सीमा यादव ने बताया कि शिक्षिका और शिक्षामित्र दोनों की अनुपस्थिति से विद्यालय बंद करना पड़ा। शिक्षामित्र राधा पांडेय बीमार हैं और ऑनलाइन अवकाश पर हैं, जबकि शिक्षिका लगातार अनुपस्थित हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका का व्यवहार ठीक नहीं है और इससे बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है। कई बार मिड-डे मील भी समय से नहीं बनता, जिससे बच्चे भूखे घर लौट जाते हैं।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी।इस बीच, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कार्रवाई करते हुए शिक्षिका रीना कन्नौजिया को निलंबित कर दिया है। बीएसए कार्यालय से जारी पत्र पत्रांक 14164-65 /2025-26 दिनांक 11 नवम्बर 2025 में उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता नीरज कुमार मिश्रा की आईजीआरएस शिकायत संख्या 40018725025213 के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।ग्रामीणों ने कहा कि अब विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त कर बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू कराई जाए, ताकि शिक्षा का माहौल वापस लौट सके।
