

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बरियारपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया 7.65 करोड रुपए की लागत से बन रहे नए आवासीय थाना भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। मौके पर प्रोजेक्ट की जानकारी देने वाला बोर्ड न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
