Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क पर सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो का हुआ...

सड़क पर सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो का हुआ चालान — नायब तहसीलदार गोपाल जी के नेतृत्व में कार्रवाई

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव के निर्देश पर नायब तहसीलदार गोपाल जी ने पुलिस बल के साथ गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड तक अभियान चलाया।

निरीक्षण के दौरान सड़क पर लगी सात दुकानों को हटवाकर सब्जी मंडी के अंदर स्थानांतरित किया गया। वहीं, नियमों की अनदेखी करने पर मोनू और सोनू पुत्र सल्लू के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें – डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को मिली कानूनी जानकारी

गौरतलब है कि गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगने से लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई थी। कई बार एम्बुलेंस तक इस जाम में फंस जाती थी, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सुबह 7 बजे से पहले सब्जी लाने वाली गाड़ियां खाली की जाएं और सड़क किनारे किसी भी प्रकार की दुकान न लगाई जाए।

नायब तहसीलदार गोपाल जी ने कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि नगर क्षेत्र में जाम और अव्यवस्था से जनता को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें – एकता यात्रा का उद्देश्य “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाना है: विजयलक्ष्मी गौतम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments