बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर-10 (जूड़ाकान्ही) के सामने बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे एक 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान टाइगर राजभर (65 वर्ष) पुत्र जयराम राजभर निवासी ग्राम सभा बलेऊर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह जूड़ाकान्ही के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टाइगर राजभर खेती-बारी का कार्य करते थे, जिससे उनके परिवार का गुजर-बसर होता था। उनके परिवार में पत्नी सोनिया देवी, पुत्र चंदन तथा तीन पुत्रियां—पूजा, पलक और एक विवाहित बेटी हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
