Thursday, November 13, 2025
Homeअन्य प्रदेशअसम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई,...

असम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई, सीएम सरमा बोले — अब तक 15 गिरफ्तार!

गुवाहाटी/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि अब तक राज्यभर में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री सरमा ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली धमाके के बाद आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े मामलों में असम भर में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।” उन्होंने बताया कि बुधवार को छह और रातभर में नौ लोगों को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लश्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकबर (होसाई), तसलीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन (दक्षिण सालमारा) शामिल हैं।

सीएम सरमा ने सख्त लहजे में कहा कि “असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाएगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग धमाके का स्वागत कर रहे हैं या आतंक को सही ठहरा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – निर्वासित शेख हसीना का बड़ा बयान: बांग्लादेश लौटने की शर्तें रखीं, यूनुस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सरमा ने यह भी बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से 35 लोगों की पहचान की गई है। अगर किसी का संबंध बांग्लादेश या किसी अन्य देश से पाया गया, तो उस पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के तहत कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग अब अपनी पोस्ट हटा रहे हैं, लेकिन हमने उनके स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिए हैं। जो जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”

गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसियां (NIA व ATS) देशभर में आतंक के संभावित नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें – जीवित पति को ‘मृत’ दिखाकर मां-बेटियों ने उड़ाई सरकारी रकम, खुलासा होने पर मचा हड़कंप!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments