Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेश“पोषण भी – पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया...

“पोषण भी – पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड बड़राव के सभागार में बुधवार को “पोषण भी – पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाना है, ताकि देश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़राव और मास्टर ट्रेनर ज्ञानवती चौधरी ने कहा कि इस पहल से आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए बेहतर देखभाल और शिक्षा केंद्रों के रूप में विकसित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मेहनत और समर्पण से ही देश को कुपोषण से मुक्त बनाया जा सकता है।

ब्लॉक प्रमुख पूजा मिश्रा ने कहा कि “पोषण भी – पढ़ाई भी” एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के समग्र विकास का केंद्र बनाना है। उन्होंने कार्यकत्रियों से अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने और हर बच्चे तक पोषण एवं शिक्षा की सुविधाएं पहुंचाने की अपील की।

ये भी पढ़ें – जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पारदर्शी तरीके से हुआ फसल आकलन कार्य, धान की उपज 16.350 किलोग्राम दर्ज

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के समन्वय के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें खेल-आधारित शिक्षा और कुपोषण प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य सेविका माया देवी, लीलावती देवी, मुवली देवी, लिपिक ओम प्रकाश, वीसी अवधेश यादव सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां जैसे गीता पाण्डेय, सिंधु यादव, नीलम सिंह, भानुमति सिंह, ऊषा देवी, और सुभावती देवी उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें – वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में गूंजा देशभक्ति का स्वर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments