बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के आदेशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक सदर के कुशल निर्देशन में थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मलिक मय टीम द्वारा श्रम विभाग एवं सी.डब्ल्यू.सी. टीम के साथ संयुक्त रूप से थाना फेफना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान क्षेत्र के होटल/ढाबा — राजू ढाबा एवं महादेव ढाबा पर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई भी बालश्रमिक नहीं पाया गया। टीम द्वारा वहां उपस्थित लोगों को मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार, बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें – डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु 90 लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा गया
इस अवसर पर एएचटी प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को 1090, 1098, 112, 1076 एवं 181 जैसे इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा बाल सुरक्षा एवं महिला सम्मान के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
ये भी पढ़ें – डीएम की अध्यक्षता में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
