Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatडीएम की अध्यक्षता में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक...

डीएम की अध्यक्षता में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जल्द से जल्द करें बी.एल.ए. की नियुक्ति

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान समस्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव से एसआईआर के परिपेक्ष्य में बीएलए की नियुक्ति किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची में नाम की शुद्धता, नवीन पंजीकरण, विलोपन, सुधार एवं स्थानांतरण को सुनिश्चित करना है। इस प्रक्रिया में बीएलओ घर- घर जाकर सत्यापन का कार्य करते हैं एवं फॉर्म 6, 7 एवं 8 के माध्यम से नया नाम जोड़ना, हटना एवं सुधार करने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं। जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग बी.एल.ए की नियुक्ति कर उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। जिससे बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों में सहयोग मिल सके एवं मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूटना नहीं चाहिए एवं कोई भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित करते समय अगर बी.एल.ओ. से किसी भूलवस नाम सम्मिलित नहीं हो पता है तो बी.एल.ए. उसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने एवं अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने को कहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जितना जल्दी हो सके सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलए की नियुक्ति कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या एवं सुझाव हेतु मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से लालचंद, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव, समाजवादी पार्टी से शाहनवाज आलम, बहुजन समाज पार्टी से विनोद कुमार भारती सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments