Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआरटीओ अफसरों की शह पर चल रहा था वसूली का खेल, एक...

आरटीओ अफसरों की शह पर चल रहा था वसूली का खेल, एक ट्रक से वसूले जाते थे 6 हजार रुपये – एसटीएफ ने दो गिरफ्तार किए

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रायबरेली में परिवहन विभाग में बड़े वसूली रैकेट का खुलासा हुआ है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने छापेमारी कर परिवहन विभाग की दलाली करने वाले मोहित और उसके अयोध्या निवासी साथी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज और पीटीओ रेहाना बानो के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर से रायबरेली आने वाले ट्रकों से हर रोज मोटी रकम वसूली जा रही थी। एक ट्रक से 5 से 6 हजार रुपये तक की अवैध वसूली होती थी, जिसका हिस्सा आरटीओ अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था। यह पूरा खेल वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर चलाया जा रहा था।

एसटीएफ टीम ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 11 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वसूली का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है और उच्च स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्रवाई वर्षों से जारी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments