Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा पर वोट चोरी का आरोप, देश में बढ़ रहे आतंकी हमले:...

भाजपा पर वोट चोरी का आरोप, देश में बढ़ रहे आतंकी हमले: कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने टाउनहाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब देश में लगातार आतंकी हमले और बम ब्लास्ट हो रहे हैं, तब सरकार केवल सत्ता बचाने और चुनावी हेरफेर में व्यस्त है।

अखिलेश प्रताप सिंह ने हाल ही में दिल्ली में हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए कहा कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिनमें देवरिया के भलुअनी क्षेत्र का एक युवक भी शामिल है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा चरमराई हुई है, और सरकार की खुफिया एजेंसियां विफल साबित हो रही हैं। “दिल्ली और आसपास के इलाकों में किलो के भाव आरडीएक्स मिल रहा है, मगर सरकार आंखें मूंदे बैठी है,” उन्होंने कहा।

ये भी पढ़ें – EVM फोटो-वीडियो वायरल मामला: दो युवकों पर एफआईआर दर्ज, साइबर पुलिस कर रही जांच — जानें पूरा मामला

उन्होंने गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलवामा हमले की सच्चाई आज तक सामने नहीं आई। सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश की सुरक्षा से अधिक राजनीतिक लाभ के लिए चुनावों में अनैतिक तरीके अपनाने में लगी है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल “रोशन” समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: डॉक्टर की नौकरी छोड़ फरार हुईं डॉ. शाहीन सईद, नेत्र सर्जन पति से लिया तलाक, अब खुफिया एजेंसियों के रडार पर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments