बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
हाल ही में हुई तेज वर्षा और मोंथा तूफान से जिले के कई किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देवरिया की कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर नजर आ रहा है। वे प्रशासनिक अधिकारी की बजाय राजनीतिक तौर पर कार्य कर रही हैं। कनकलता सिंह ने कहा कि एक पखवाड़ा पूर्व जब वर्षा और तूफान से किसानों की फसलें नष्ट हुई थीं, तब जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किसानों के प्रति हमदर्दी जताते हुए मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह केवल दिखावा साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि किसानों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रवि फसल की बुआई का समय आ गया है, लेकिन किसान खाद और बीज के लिए गोदामों का चक्कर काट रहे हैं। प्रशासन किसानों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है और वर्तमान जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहा है।
पूर्व सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी की जा रही है, जबकि किसानों की वास्तविक समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कनकलता सिंह ने मांग की कि बारिश और तूफान से बर्बाद धान की फसल का सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए, ताकि वे समय से रवि फसल की बुआई कर सकें। साथ ही जिले के सभी गोदामों पर खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन किसानों की समस्याओं पर जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत कराएगी।
