Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवानगर बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के चयन हेतु लगा शिविर, 83 बच्चों...

नवानगर बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के चयन हेतु लगा शिविर, 83 बच्चों को 24 दिसंबर को मिलेंगे सहायक उपकरण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) नवानगर पर समेकित शिक्षा अभियान के तहत एक दिव्यांग चयन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें 1 से 14 वर्ष की आयु के कुल 87 बच्चों का पंजीकरण किया गया।

चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 83 बच्चों का चयन किया गया, जिनमें 9 श्रवण बाधित, 72 अस्थि बाधित और 2 दृष्टिबाधित बच्चे शामिल हैं। चयनित बच्चों को शासन की ओर से निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं अन्य सहायक उपकरण 24 दिसंबर को प्रदान किए जाएंगे।

इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आत्मविश्वासी बनाना और उन्हें समाज में समान अवसर दिलाना है। बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण एलिम्को टीम के डॉक्टर फैसल करीम, डॉ. आनंद, गजेन्द्र कुमार और अभिषेक द्विवेदी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें – एसआईआर के तहत डीएम ने परागपुर में किया फॉर्म वितरण, त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर जोर

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओम प्रकाश सिंह, अंजू देवी, विनोद तिवारी, योगेन्द्र वर्मा, सतेंद्र राय, अभिलाष मिश्र, अशोक यादव, अमरनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह पहल शासन की समावेशी शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें – डीएम ने निचलौल ब्लाक में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments