Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने निचलौल ब्लाक में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का...

डीएम ने निचलौल ब्लाक में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण

लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत चुनावों की तैयारियों को गति देते हुए जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को ब्लॉक निचलौल में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया।
‌ निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची की अपलोडिंग प्रगति, डाटा फीडिंग प्रक्रियाओं और बीएलओ से प्राप्त डाटा की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन बीएलओ का डाटा अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है, उनसे तुरंत संपर्क साधकर आवश्यक डाटा प्राप्त किया जाए और संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन बिना विलंब पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय सीमा में कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी निचलौल को आदेश दिया कि डाटा फीडिंग का प्रतिदिन पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए और जहा भी शिथिलता या लापरवाही दिखे, संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में हाई अलर्ट के बीच महराजगंज पुलिस की सघन चेकिंग, सुरक्षा कड़ी

अधिकारियों ने जानकारी दी कि निचलौल तहसील के 122 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची अद्यतन करने हेतु 15 कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सत्यापन एवं अपलोडिंग कार्य को युद्ध-स्तर पर पूरा किया जाए, ताकि आगामी पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पारदर्शी एवं त्रुटिरहित हो। उन्होंने कहा कि सटीक मतदाता सूची चुनाव की पारदर्शिता की नींव है और प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सिद्धार्थ गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें – थाने के दीवान व सिपाही महिला को कर रहे परेशान, महिला का आरोप — रुपए मांगने और झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments