लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना लार क्षेत्र के चोरडीहा गांव की निवासी मंजू पांडेय पत्नी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थिनी का आरोप है कि उसके पति शैलेंद्र पांडेय को गांव के ही योगेंद्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. जगदीश यादव ने झूठे फ्रॉड के मामले में फंसाने की कोशिश की और पैसे की मांग करते हुए धमकी दी।
मंजू पांडेय के अनुसार, दिनांक 25 मई 2025 की सुबह लगभग 6 बजे योगेंद्र यादव उनके घर आया और उसके पति को अपने घर बुलाकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के कारण उसके भाई चंद्रभान यादव के खाते से ₹98,000 की ऑनलाइन ठगी हुई है। उसने तत्काल यह रकम देने की मांग की। जब शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि यदि कोई फ्रॉड हुआ है तो साइबर क्राइम में शिकायत कर दें, तो योगेंद्र यादव गुस्से में आ गया और उन्हें मारने-पीटने लगा।
सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहाँ थानाध्यक्ष लार ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर पैसा वसूला जाएगा और आपसी झगड़ा न करें।
लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। मंजू पांडेय ने आरोप लगाया कि योगेंद्र यादव बार-बार उनके परिवार को धमकी देने लगा कि “पैसा नहीं दोगे तो जान से मार दूँगा”।
इसी बीच, 06 नवम्बर 2025 को लार थाने के एक दीवान फोन कर शैलेंद्र पांडेय को थाने बुलाया। जब मंजू अपने पति के साथ थाने पहुंचीं, तो वहाँ मौजूद दीवान और एक सिपाही ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि दोनों ने उन्हें गालियाँ दीं और कहा कि “₹98,000 लेकर आओ, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पति को यहीं बैठाए रखेंगे।”
प्रार्थिनी के मुताबिक, उसके पति को थाने में पूरी रात बैठाए रखा गया और 7 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे छोड़ा गया, साथ ही धमकी दी गई कि “कम से कम आधा पैसा योगेंद्र यादव के भाई चन्द्रभान यादव को तुरंत दे दो, नहीं तो तुम्हें झूठे केस में फँसा देंगे।”
महिला ने आरोप लगाया कि अब उसका परिवार भय और दबाव में जी रहा है। उसे डर है कि कहीं उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा न दिया जाए या किसी अनहोनी का शिकार न होना पड़े।
प्रार्थिनी ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि लार थाने के दीवान व सिपाही तथा गांव के योगेंद्र यादव और चन्द्रभान यादव के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाए तथा उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
