महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में जारी हाई अलर्ट को देखते हुए महराजगंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जनपदीय पुलिस की टीमें ढाबों, सरायों, होटलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन, बैंकों, एटीएम समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमण करते हुए सत्यापन कर रही हैं।
संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।एसपी के स्पष्ट निर्देश पर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को पूर्ण अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।एलआईयू की टीमें क्षेत्र में गुप्त रूप से सक्रिय हैं और किसी भी असामाजिक या आपराधिक गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर लगातार गश्त व चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
प्रदेश में हाई अलर्ट के बीच महराजगंज पुलिस की सघन चेकिंग, सुरक्षा कड़ी
RELATED ARTICLES
