सलेमपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर के आदेश के बावजूद रोड पर सब्जी की दुकान लगाने वाले कुछ व्यापारियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
पूर्व में गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक सुबह-सुबह सब्जी की दुकानें लगने से अत्यधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसी दौरान एक एम्बुलेंस के फंसने और एक भाई द्वारा अपनी बहन को हाथों में उठाकर अस्पताल तक पहुंचाने की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सलेमपुर ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सब्जी व्यापारियों को सब्जी मंडी परिसर के अंदर ही दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी।
इसे भी पढ़ें –सपनों को पंख दो” — की लाइट फाउंडेशन ने किशोरियों में जगाई आत्मविश्वास की लौ
इसके बावजूद कुछ व्यापारियों द्वारा अब भी सड़क किनारे दुकानें लगाने का सिलसिला जारी है। इस पर सब्जी व्यापारियों के संघ ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर को पत्रक देकर आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान शमशेर अली, धर्मेंद्र यादव, श्यामजी गुप्ता, श्याम सुंदर, राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार, कैलाश आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
