Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरात्रि में किया जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलेमपुर का औचक निरीक्षण

रात्रि में किया जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलेमपुर का औचक निरीक्षण

सभी अधिकारी तैनाती स्थल पर करें रात्रि विश्राम, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई:डीएम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार की रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर का औचक निरीक्षण कर आकस्मिक सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एमओआईसी अनुपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी रात्रि लगभग 8:15 बजे सलेमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश कुमार ने बताया की शाम को इमरजेंसी में हार्ट अटैक के शिकार एक मरीज को स्टेबल किया जा रहा है तथा एक महिला प्रसव हेतु आई है। जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मौके पर एमओआईसी डॉ अतुल कुमार अनुपस्थित मिले। डीएम ने उनकी अनुपस्थिति के विषय में जानकारी मांगी तो पता चला कि वे बिना स्टेशन लीव एवं अवकाश स्वीकृत कराये गोरखपुर गए हुए हैं। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें तत्काल सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद एमओआईसी रात 12 बजे लगभग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
डीएम ने प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स के साथ एक महिला चिकित्सक को मौजूद रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिससे किसी आकस्मिक परिस्थिति में भी सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। डीएम ने ओपीडी रजिस्टर व उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण में जो भी कमियां मिली हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करें। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments