Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहर कार्यकर्ता बने पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का सहभागी: मतदाता सूची को बनाएं...

हर कार्यकर्ता बने पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का सहभागी: मतदाता सूची को बनाएं त्रुटिरहित और निष्पक्ष — राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र की मजबूती पारदर्शी और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में निहित है। इसी उद्देश्य से सलेमपुर विधानसभा कार्यालय में आयोजित गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम रहीं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का सहभागी बनना चाहिए और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना सबसे बड़ी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है।

राज्यमंत्री गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के महत्व को जनता तक पहुँचाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ‘बीएलओ-2’ बनकर अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि किसी भी मतदाता का नाम बिना उचित प्रक्रिया और अवसर दिए नहीं हटाया जाएगा। केवल उन्हीं नामों को हटाने की कार्रवाई होगी जो मृत हैं, दोहरी प्रविष्टियों में हैं या लंबे समय से अनुपस्थित हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई गांवों में ऐसे नाम दर्ज हैं जो वर्षों से वहां नहीं रहते। आयोग का लक्ष्य किसी को वंचित करना नहीं बल्कि सूची को सटीक, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाना है।

ये भी पढ़ें – लार पुलिस की बड़ी कामयाबी: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी संजीत पासवान देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार

इस अवसर पर जिला संयोजक गंगाशरण पाण्डेय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए। वहीं विधानसभा संयोजक अभिषेक जायसवाल ने भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पुनरीक्षण कार्य को मिशन की तरह लें।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, अवनीश मिश्र, अभय सिंह, और ब्रजेश धर दूबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – इंसानियत बेमौत मरी — मृत गाय को नहीं मिला अंतिम संस्कार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments