Thursday, January 15, 2026
HomeNewsbeatसलेमपुर में नाबालिग बालिका लापता, पिता ने जताई अपहरण की आशंका, मुकदमा...

सलेमपुर में नाबालिग बालिका लापता, पिता ने जताई अपहरण की आशंका, मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के एक वार्ड से नाबालिग बालिका के लापता होने का मामला सामने आया है। बालिका के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालिका के पिता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम मोहल्ले के ही एक घर से भोजन का अवशेष पशुओं को खिलाने के लिए लाई थी। पहली बार अवशेष लेकर लौटी और पशुओं को खिलाया, लेकिन जब वह दोबारा अवशेष लेने गई तो वह वापस नहीं लौटी।

काफी देर होने पर परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान एक स्थान पर बालिका की बाल्टी मिली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजन चिंतित होकर कोतवाली सलेमपुर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि, “मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम बालिका की तलाश में लगातार जुटी हुई है।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments