खोरिया–रतनपुर मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य, ग्रामीण परेशान
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों को 10 अक्टूबर 2025 तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद जनपद महराजगंज के खोरिया–रतनपुर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह सड़क आज भी जगह-जगह गड्ढों से पट चुकी है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है।
करीब एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस मार्ग पर किसी प्रकार की मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ। बरसात बीत चुकी है, फिर भी सड़क की हालत सुधरने के बजाय और अधिक खराब होती जा रही है। खोरिया, रतनपुर, गुलहरिया जंगल, अजगरहा, तुलसीपुर सिंहपुर, लक्ष्मीपुर, सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। यह सड़क राहगीरों के लिए यह जानलेवा साबित हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन छोटे-बड़े वाहन गड्ढों में फंसकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। मोटरसाईकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मौके पर आना तो दूर, शिकायत सुनने तक की जहमत नहीं उठा रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग कई वर्षों से बदहाल है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उम्मीद जगी थी कि शायद अब सड़क दुरुस्त हो जाएगी, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने उस उम्मीद पर पानी फेर दिया। सरकारी स्तर पर गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की घोषणा तो हर वर्ष होती है, लेकिन इस मार्ग की हालत यह बताने के लिए काफी है कि धरातल पर सरकारी दावे कितने खोखले हैं। जब तक अधिकारी अपने दायित्व को गंभीरता से नहीं निभाएंगे, तब तक मुख्यमंत्री के आदेश केवल फाइलों में ही सीमित रह जाएंगे। इस पर क्षेत्र के राजेश, पिन्टू, रिंकू,अजय, विशाल, राहुल, मंजेश,देवी शरण, उपेन्द्र,सोनू, विपिन आदि लोगों ने जिला प्रशासन से गढ्ढों को मुक्त कराने की मांग किया है।
