Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेश24 दिनों से लापता नीरज का कोई सुराग नही

24 दिनों से लापता नीरज का कोई सुराग नही

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भलुअनी पुलिस पर कार्यवाही न करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप। 2 नवम्बर की रात नीरज तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी अपने प्रेमिका के बुलाने पर अपने घर, विलासपुर से अपने दोस्त अमन के साथ करीब 10 बजकर 30 मीनट पर, अपने प्रेमिका के घर गया, तभी से नीरज गायब बताए जा रहा हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी नीरज तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी बरहज थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी लड़की से प्रेम करता था,दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी समय तक चलता रहा है जिसकी जानकारी परिजनो को नहीं था।
2 नवंबर की रात नीरज, अपने बहन का बर्थडे पार्टी मना कर दोस्त, अमन के साथ अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चला गया, तभी से नीरज गायब चल रहा हैं। भलुआनी पुलिस नीरज की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर, नीरज की खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। जबकि ग्राम प्रधान सोनू तिवारी का आरोप है, कि यदि 2 नवंबर की रात भलुअनी पुलिस उसके प्रेमिका की घर की तलाशी ली होती तो उसी दिन राज का खुलासा हो सकता था, लेकिन भलुअनी पुलिस केवल खानापूर्ति में जुटी रही,और कोई कार्यवाही नहीं की । सम्पर्क सूत्रों के अनुसार नीरज एक अच्छा विद्यार्थी तो रहा ही है, साथ ही एक अच्छा खिलाड़ी भी हैं। नीरज कोटा रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था।
विलासपुर गांव में भी नीरज का आना जाना लगा रहता था, दीपावली की छुट्टी में नीरज अपने घर आए थे की 2 नवंबर की रात्रि प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर चले गए, तभी से नीरज लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस और एसओजी टीम लगातार सुराग जुटाने के लिए कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
जबकि परिजनों से मिलने विलासपुर गांव पहुँचे खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव विनोद कुमार सिंह व समाजसेवी कमलेश शुक्ला ने परिजनों को ढाढस बधाते हुए, प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द नीरज तिवारी को ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया जाय, क्योकि नीरज को गायब हुए 24 दिन हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments