पानीपत (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी चंदर सिंह ने बताया कि हादसा गोहाना फ्लाईओवर के नीचे हुआ, जहां युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा दुर्घटना थी या आत्महत्या का मामला।
