Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रेफर

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोठीभार थानाक्षेत्र के मटियरिया घुघली सिसवा मार्ग पर कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को घुघली सिसवा मुख्य मार्ग पर स्थित मटियरियां निवासी शैलेन्द्र 22 वर्ष और रितेश 14 वर्ष पल्सर बाइक से सिसवा आने के लिए जैसे ही सड़क पर आए सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गईं। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक मौका देखकर फरार हो गया जबकि बाइक सवार दोनों घायलों को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सिसवा पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
इस संबंध में
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों को थाने लाया गया है कार चालक की तलाश की जा रही है, तहरीर नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments