Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची अपलोड में लापरवाही पर डीएम सख्त, शिथिलता पर जताई नाराजगी

मतदाता सूची अपलोड में लापरवाही पर डीएम सख्त, शिथिलता पर जताई नाराजगी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत चुनावी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सदर तहसील और ब्लॉक घुघुली में डुप्लीकेट मतदाता सूची अपलोड कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गणना प्रपत्रक के आधार पर हो रहे अपडेट की स्थिति को बारीकी से परखा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदाता सूची अपलोड में हो रही शिथिलता पर कड़ा असन्तोष जताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संवेदनशील कार्य में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी शिथिलता मिले, उसकी तत्काल रिपोर्ट की जाए और दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो।उन्होंने बताया कि सदर तहसील में 118 केंद्रों की सूची अपलोड करने के लिए 12 कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए गए हैं, जबकि घुघुली ब्लॉक में 295 केंद्रों की सूची के लिए 15 कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें – जिला ताइक्वांडो कैडेट और सीनियर चैंपियनशिप संपन्न

उन्होंने यह भी कहा कि डुप्लीकेट मतदाता सूची अपलोड का कार्य जनपद के सभी ब्लॉकों में तेजी से कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ल, एसडीएम सदर जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सदर तथा घुघली के खण्ड विकास अधिकारी राज कुमार मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें – ज्ञान का दीपक जलाना है बाल विवाह मिटाना है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments