Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों के लिए सुविधा नि:शुल्क

ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों के लिए सुविधा नि:शुल्क

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ऐतिहासिक ददरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। मेले में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है।

साइकिल वालों के लिए पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए ₹50 और चारपहिया वाहनों के लिए ₹100 का शुल्क तय किया गया है। पार्किंग स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रशासन ने मेले में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न हो और मेले का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो सके।

ये भी पढ़ें – यूपी में बड़ा पुलिस फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले, देखें पूरी सूची – किसे, कहां मिली नई तैनाती

ये भी पढ़ें – पूर्व सभासद हामिद अली उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या, रेल पटरी पर मिला शव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments