Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में बड़ा पुलिस फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले, देखें पूरी...

यूपी में बड़ा पुलिस फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले, देखें पूरी सूची – किसे, कहां मिली नई तैनाती

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रविवार को बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार ने 23 एडिशनल एसपी (Additional SP) के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों के बाद कई जिलों में नई तैनाती दी गई है।

जारी सूची के अनुसार, बीएस वी कुमार को उपसेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात किया गया है, जबकि सच्चिनानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। वहीं डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में उपसेनानायक बनाया गया है।

सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) हरदोई, और नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है।
निवेश कटियार अब अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी 112 रहेंगे, जबकि दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) गोरखपुर में तैनात किया गया है।

इस बीच संतोष कुमार द्वितीय का पूर्व आदेश निरस्त कर दिया गया है। उन्हें पहले गोरखपुर भेजा गया था, पर अब उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है।
सीताराम को अपर पुलिस अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय, लखनऊ में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें – खड़े डंपर से टकराई बाइक, पति की मौत – पत्नी गंभीर

इसके अलावा, सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर, सुमित शुक्ला को शामली, और ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर (उत्तरी) भेजा गया है।
अशोक कुमार सिंह अब बहराइच (नगर) में तैनात होंगे, जबकि राजकुमार सिंह को ईओडब्ल्यू, लखनऊ में पदस्थापित किया गया है।
संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), गोरखपुर, और जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सीआईडी, लखनऊ भेजा गया है।

रामानंद कुशवाहा को हाथरस, जितेंद्र कुमार प्रथम को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, और चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में नियुक्त किया गया है।

श्वेताभ पांडेय को एटा (नगर), आलोक कुमार जायसवाल को फतेहगढ़, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर (यातायात) और डॉ. राकेश कुमार मिश्र को गाजीपुर (नगर) में नई तैनाती दी गई है।

इस फेरबदल के साथ प्रदेश पुलिस में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ अधिकारियों से बेहतर कार्य निष्पादन की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर चला अभियान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments