सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत
मझौलीराज राज चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक शर्मनाक घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार को नायब तहसीलदार गोपालजी के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची और खेत के साथ ही रास्ते को लेकर चल रहे विवाद की जांच की। टीम ने जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को सौंप दी।
मामला मझौलीराज के एक मोहल्ले का है, जहां पीड़िता के पति की पांच वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। पति के निधन के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर उसका विवाद जेठ, देवर और अन्य परिजनों से चल रहा था। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
अपमान और पीड़ा से व्यथित महिला अर्द्धनग्न अवस्था में ही पुलिस चौकी की ओर निकल पड़ी। रास्ते में कुछ महिलाओं ने चादर से उसे ढककर सहारा दिया।
इस खबर को भी पढ़े –धान खरीद की नई व्यवस्था किसानों पर भारी, क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की, खेत और रास्ते का निरीक्षण किया और घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। लगभग एक घंटे तक जांच के बाद टीम वापस लौट गई।
आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने महिला की पिटाई के मामले में उर्मिला देवी, संदीप और रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को ही एक आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था।
