Thursday, November 13, 2025
HomeHealthदिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, एलिम्को के सहयोग से...

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, एलिम्को के सहयोग से 182 बच्चों का हुआ परीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय पुरैना, सलेमपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चले इस शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर का सहयोग प्राप्त हुआ।

शिविर में कुल 182 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। चिकित्सकीय आवश्यकता के आधार पर 228 उपकरण चिन्हित किए गए, जिनमें ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, रोलेटर, एमआर किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, सीपी चेयर, हियरिंग एड और कैलीपर शामिल हैं। उपकरणों के लिए एलिम्को प्रतिनिधि फैजल, आनन्द सिंह, अभिषेक, नरेन्द्र कुमार और गजेन्द्र कुमार ने बच्चों को टोकन जारी किए।

जिला समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह के अनुसार जनपद में वर्तमान में 4057 दिव्यांग बच्चे चिन्हित हैं, जिनमें 4056 बच्चे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिले में 50 स्पेशल एजुकेटर और एक फिजियोथेरेपिस्ट तैनात हैं, जो नियमित रूप से शैक्षिक सहयोग प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्देश्य ऐसे बच्चों को सहायता उपलब्ध कराना है जिन्हें विद्यालय आने-जाने, देखने या सुनने में समस्या होती है। एलिम्को के सहयोग से इन बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे नियमित रूप से विद्यालय आकर शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रह सकें।

कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर राजा राम दूबे, देव नीलम त्रिपाठी, दुर्गावती, वेद प्रकाश दूबे, बृजेन्द्र तिवारी, रजनी शुक्ला, कर्मचन्द्र, परमात्मा सिंह, राम प्रसाद पाठक, मणिन्द सिंह, संतोष पाण्डेय, ओंकार पाण्डेय और विनोद समेत कई शिक्षकों ने सहभागिता की और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments