गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सेंट एंथनी कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को केजी डे बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। नर्सरी, एल.के.जी. और यूकेजी के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। भारी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एलिज़ाबेथ ने अतिथियों सर्वेश दुबे (पूर्व ऑल इंडिया रेडियो जॉकी), चंद्रशेखर (स्थानीय पार्षद) और कुंदन उपाध्याय (पूर्व उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब) के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। उनके गर्मजोशी भरे स्वागत ने पूरे आयोजन को सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें – भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक आयुष कुमार सिंह का गांव में हुआ भव्य स्वागत
बच्चों ने समूह नृत्य, स्वागत गीत और लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उनका आत्मविश्वास और रचनात्मकता साफ झलकी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “सेव अर्थ” थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। छोटे-छोटे बच्चों ने पृथ्वी, पेड़, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और रीसाइक्लिंग के रूप में सजकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। मासूमियत भरे इन संदेशों ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय की पहल की सराहना की। सर्वेश दुबे ने बचपन से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने पर बल दिया। चंद्रशेखर ने बच्चों के उत्साह को प्रेरणादायक बताया, वहीं श्री कुंदन उपाध्याय ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अंत में सिस्टर एलिज़ाबेथ ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
