नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा )वाराणसी में होने जा रहे एक पत्रकार संगठन पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन 2025 में शामिल होने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी रेल मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता और हिन्दू महिला सभा की वरिष्ठ नेता सीमा गुप्ता नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ी। यह जानकारी जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी। वार्षिक सम्मेलन नौ और दस नवंबर को हो रहा है।
बी एन तिवारी ने बताया कि जहां जोधपुर से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री और पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू पत्रकार रत्न से सम्मानित कलम के सिपाही महामंडलेश्वर ललितादित्य महाराज और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री तो दूसरी तरफ मैनपुरी से हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने ट्रेन से वाराणसी के लिए प्रस्थान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार गोरखपुर से वाराणसी पहुंच रहे हैं। पत्रकार संगठन ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को पत्रकार अधिवेशन में विशेष अतिथि पद पर आमंत्रित किया है। जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा अपने व्याख्यान में पत्रकार जगत और वर्तमान चुनौतियों, पत्रकारों की सुरक्षा और उनका आर्थिक सशक्तीकरण के साथ हिन्दू राष्ट्र निर्माण, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा का श्री कृष्ण जन्मभूमि, आगरा का तेजो महालय जैसे राष्ट्रवादी विषयों पर भी पत्रकारों के अब तक दिए योगदान का स्मरण करते हुए वर्तमान में भी पत्रकारों की निष्पक्ष भूमिका का आह्वान करेगी। बी एन तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – बीएसएसएसएस परशुराम सेना ने मण्डल स्तर पर की नई नियुक्तियाँ
बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा पदाधिकारी पत्रकार अधिवेशन संपन्न होने के बाद गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए विदेशी आक्रांताओं के प्रतीकों से संपूर्ण काशी को मुक्त करवाने और भव्य मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक 13 नवंबर की बैठक में व्यस्त होने के कारण नौ नवंबर की रात्रि ही रेलमार्ग से वापस दिल्ली लौट आयेंगे।
