Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने और कोर्ट परिसर...

अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने और कोर्ट परिसर की समस्याओं पर जताया रोष

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रसड़ा में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को मुंसिफ न्यायालय गेट के पास सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि न्यायालय गेट के सामने फल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण और कोर्ट परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं से वकीलों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह करीब 11 बजे शुरू हुए प्रदर्शन से लगभग पंद्रह मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सूचना पर पहुंचे उत्तरी पुलिस चौकी प्रभारी राजकेशर सिंह ने अधिवक्ताओं को अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। तत्पश्चात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल गेट से लेकर थाना रोड होते हुए प्राइवेट बस स्टॉप तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।

इसके बाद सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा की आमसभा अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चार सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कोर्ट गेट के पास फल और चाय की दुकानों, सिलाई, सैलून, बुक बाइंडिंग, घड़ी मरम्मत और कपड़ा प्रेस करने वाली दुकानों को हटाने की मांग शामिल थी।

ये भी पढ़ें – गुजरात में गूंजा जौनपुर का नाम

अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से सीज वाहनों को हटाने, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, चहारदीवारी निर्माण और मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

आमसभा में पारित प्रस्ताव की प्रतिलिपि उच्च न्यायालय इलाहाबाद, जनपद न्यायाधीश, सिविल जज (जूनियर डिवीजन), जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है।
बैठक में इंद्रदेव प्रसाद यादव, रामशब्द यादव, द्वारिका सिंह, भगवती प्रसाद सिंह, भुवनेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, नवरत्न यादव, सबिता सिंह, दीपक रावत और अरविंद सिंह उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन महामंत्री अमित मणि त्रिपाठी ने किया।

ये भी पढ़ें – बरहज में रहस्यमयी मौत: स्वस्थ युवती की अचानक मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments