वैशाली/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और तेजस्वी यादव की चुनावी रैली में शामिल होने गए एक युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत युवक का शव पहाड़पुर दियारा इलाके में एक पुलिया के नीचे जमीन में दबा हुआ मिला। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, वहीं जुड़ावनपुर थानेदार पुरुषोत्तम कुमार यादव को लापरवाही और अभद्र व्यवहार के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान अमोड ठाकुर (20 वर्ष), निवासी पहाड़पुर गांव, पिता शिवजी ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर की शाम अमोड खेसारी लाल यादव की जनसभा में शामिल होने गया था, जो राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के समर्थन में आयोजित की गई थी। इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।
परिजनों के अनुसार, अमोड का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। उन्होंने जुड़ावनपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन थानेदार ने न केवल लापरवाही दिखाई बल्कि परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
छह दिन बाद यानी 8 नवंबर को, पहाड़पुर दियारा में एक पुलिया के नीचे से अमोड का शव बरामद हुआ। जब स्थानीय लोगों ने बदबू महसूस की, तो देखा कि कुत्ते शव को नोच रहे थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक, अमोड असम की एक मार्बल फैक्ट्री में काम करता था और छठ पूजा मनाने के लिए गांव आया हुआ था। वह चार भाइयों में तीसरा था और छह महीने पहले ही शादी हुई थी। जिस दिन वह गायब हुआ, उसी दिन वह ससुराल से लौटा था और खेसारी-तेजस्वी की रैली देखने निकला था।
ये भी पढ़ें – सीतामढ़ी में पीएम मोदी की गरज: अब हर बच्चा बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर और जज
पुलिस अधीक्षक (SP) ललित मोहन शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने में लापरवाही करने और पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार के कारण थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं और मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
SP शर्मा ने कहा,
“मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्राथमिक जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – 11 नवंबर को होगी पेंशनर्स कल्याण संस्था की मासिक बैठक, उठेंगे पेंशनर्स के हक़ की आवाज़
