December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरों ने दिनदहाड़े की लाखों की चोरी


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
अब दिन के उजाले में भी चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं। मामला जनपद थाना कोतवाली देवरिया का है चोरों ने लगभग सुबह 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे के बीच में छत को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि यह घटना सोन्दा चौराहे के निकट एफसीआई गोदाम के बगल में ट्रांसफार्मर वाली गली में पहली मकान में अमित कुमार का परिवार किराए के मकान में रहता है। अमित कुमार पेशे से डॉक्टर हैं इस समय वर्तमान में वह तरकुलवा स्थित सीएचसी पर डेंटल सर्जन के रूप में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय खैराखास जिला बलिया में प्रधानाध्यापिका है रोज की तरह दोनों दंपत्ति अपने अपने काम पर सुबह 9:00 बजे के लगभग निकले और जब शाम को 5:30 बजे के करीब घर वापस आए तो देखा की सारे सामान बिखरे पड़े हैं और मकान की छत कटी हुई है और अलमारी से लगभग एक लाख की गहने और ₹25000 नगद गायब मिले। थाना देवरिया कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शाम तक धारा 454 व 380 में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की पुष्टि की है। समाचार लिखे जाने तक घटना को अंजाम देने वाले किसी भी अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।