Thursday, November 13, 2025
HomeSportsभारत के चैंपियन बनने के बाद ICC का बड़ा फैसला, अब महिला...

भारत के चैंपियन बनने के बाद ICC का बड़ा फैसला, अब महिला वर्ल्ड कप का फॉर्मेट होगा और रोमांचक

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत के ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट को नई दिशा देने वाला बड़ा फैसला लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था। फाइनल के सिर्फ एक हफ्ते बाद ICC ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है।

अब महिला वर्ल्ड कप में होंगी 10 टीमें

ICC की शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि 2025 में केवल 8 टीमें थीं।
ICC ने प्रेस रिलीज में कहा,

“भारत और श्रीलंका में हुए वर्ल्ड कप की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि महिला क्रिकेट को लेकर दर्शकों की रुचि तेजी से बढ़ी है। अगले संस्करण को और बड़ा और बेहतर बनाने के लिए टूर्नामेंट को 10 टीमों तक विस्तारित किया गया है।”

दर्शकों ने बनाया रिकॉर्ड

2025 वर्ल्ड कप ने व्यूअरशिप और स्टेडियम अटेंडेंस दोनों में नया इतिहास रचा।
करीब 3 लाख दर्शक मैचों को स्टेडियम से देखने पहुंचे — जो किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी जियोहॉटस्टार पर फाइनल को 18.5 करोड़ लोगों ने देखा, जो पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के व्यूअरशिप के बराबर है।
पूरे टूर्नामेंट को कुल 44.6 करोड़ लोगों ने देखा और फाइनल को 2.1 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा।

ये भी पढ़ें – बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका अविभाज्य: पुष्पा चतुर्वेदी

अगले संस्करण में और बदलाव संभव

अगला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2029 में खेला जाएगा। हालांकि, इसके मेज़बान देश का एलान अभी नहीं हुआ है।
ICC सूत्रों के अनुसार, टीमों की संख्या बढ़ने के साथ फॉर्मेट में भी बदलाव संभव है।
2025 वर्ल्ड कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में हुआ था, जहां हर टीम ने अन्य 7 टीमों से मुकाबला किया था और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।

भारत की ऐतिहासिक जीत

भारतीय महिला टीम ने इस बार कमाल का प्रदर्शन किया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह जीत महिला क्रिकेट के लिए नया स्वर्णिम अध्याय बन गई है।

ये भी पढ़ें – बिस्तर पर लेटे-लेटे देखते हैं रील्स? शरीर को बना रहे हैं बीमारियों का घर, जानें पूरी रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments