Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन,...

दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय सलेमपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों की अनदेखी कर रही है। चुनाव के दौरान दिव्यांग पेंशन बढ़ाने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि दिव्यांग पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह की जाए।

ये भी पढ़ें – शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

राकेश सिंह ने आगे कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी दिव्यांगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। साथ ही उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल करने की भी मांग की, जिससे आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े।

ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश सिंह, नसीम हासमी, उपेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप, मूरत कुशवाहा, लक्ष्मण, योगेंद्र गोंड, नरसिंह चौहान, आनंद यादव, छेदी प्रसाद, भरत और परमानंद प्रसाद आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – देवरिया में आयोजित पशु आरोग्य मेला में 324 पशुओं का हुआ उपचार, किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments