Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अभ्यर्थियों का पुनः साक्षात्कार 10 नवम्बर को

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अभ्यर्थियों का पुनः साक्षात्कार 10 नवम्बर को

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उपायुक्त उद्योग एस. सिद्दकी ने बताया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 08 अक्टूबर 2025 को दर्जी, नाई एवं धोबी ट्रेड तथा 09 अक्टूबर 2025 को हलवाई, राजमिस्त्री, लोहार एवं बढ़ई ट्रेड के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार समिति के माध्यम से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, देवरिया में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के लिए पुनः साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जो 10 नवम्बर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, देवरिया में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग नेबताया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने वाले दर्जी, नाई, धोबी, हलवाई, राजमिस्त्री, लोहार एवं बढ़ई ट्रेड के अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments