Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatशादी के लिए रखा सारा सामान चोरो ने खंगाला

शादी के लिए रखा सारा सामान चोरो ने खंगाला

छत के रास्ते घर मे घुस कर चोरो ने चोरी को दिया अंजाम

बरहज/देवरिया(राष्ट्र क़ी परम्परा)
गुरुवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया छत के रास्ते घर में घुस कर बेटी के शादी लिए रखा सारा सामान लेकर कर चोर फरार हो गये। जब सुबह घर वालों की नींद खुली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी, देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था घर मे रखा बड़ा बक्सा खुला मिला उसमे से शादी के लिए सारा सामान चोर लेकर फरार हो गए।
बरहज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापार निवासी बाबूलाल चौहान पुत्र सूर्यभान चौहान ठंड के चलते सभी लोग घर की बरामदे में सो रहे थे, की गुरुवार की देर रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बिटिया की शादी के लिए रखा सारा सामान लेकर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर मे शादी की तैयारी चल रही थी, शादी 28नवंबर 2025 को होनी है , शादी होने से पहले ही चोरो ने घर का सारा सामान उड़ा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने देर रात सभी परिवारी जन को सोया देख छत के रास्ते घर मे घुसकर सारा सामान और घर मे रखा बड़ा बॉक्स को तोड़ कर चोरों ने बॉक्स में रखा रुपया और जेवरात कपड़े आदि निकालकर भागने मे कामयाब हो गए।जब सुबह घर वालों की नीद खुली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और चीख पुकार मच गया चीख पुकार सुनकर दरवाजे पर लोग इकट्ठा हो गए इसी बीच चोरी की घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी, सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस एवं फोरेनसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड द्वारा जांच व चोरों की पहचान मे जुट गयी है।
पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि एक घर में चोरी की सूचना मिली है चोरो की पहचान करने का प्रयास तेजी से जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments