इंचार्ज ने खुद माना, किसानों से वसूले अधिक पैसे
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मिठौरा ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय बीज भंडार में किसानों से सरकारी दर से अधिक राशि वसूले जाने का मामला सामने आया है। इंचार्ज विवेक कुमार शर्मा पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने गेहूं बीज और डाइकोडर्मा पैकेट पर निर्धारित दर से अधिक पैसे लेकर गरीब किसानों की जेब पर डाका डाला।
प्राप्त समाचार के अनुसार,सरकारी दर पर 40 किलो गेहूं बीज की एक बोरी 940/- रुपये लगभग और डाईको डर्मा की कीमत 100 रुपये लगभग तय है,यानी कुल 1040/- रुपये प्रति किसान। लेकिन किसानों से 1100 रुपये वसूले गए।
किसानों के अनुसार, बीज भंडार से अब तक करीब 1500 बोरी गेहूं बीज वितरित किया जा चुका है, जिससे लगभग 90,000 रुपये लगभग की अतिरिक्त कमाई का अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीज वितरण के दौरान फिंगर लगवाने के बाद प्रिंट बिल नहीं दिया गया, ताकि सरकारी दर का खुलासा न हो सके और वसूली की अनियमितता छिपी रहे।
इस संबंध में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब इंचार्ज विवेक कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि हां, वसूली ज्यादा की गई है। उनकी यह बात ऑडियो रिकॉर्डिंग के रूप में अब किसानों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जब इस पूरे मामले में उप कृषि निदेशक संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा, जिसके पास प्रमाण है वह मेरे पास आए, जांच कराई जाएगी। लेकिन जब पत्रकार ने बताया कि इंचार्ज ने खुद स्वीकार किया है, तो अधिकारी भड़क उठे और बात बीच में ही समाप्त कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि मिठौरा ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य ब्लॉकों में भी इसी तरह की अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। किसानों का आरोप है कि यह पूरा खेल अधिकारियों की मिली-भगत से चल रहा है।
किसानों ने शासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो। किसानों ने कहा कि यह हमारी मेहनत की कमाई पर डाका है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
