Friday, November 7, 2025
Homeबिहार प्रदेशबिहार चुनाव में बवाल: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर...

बिहार चुनाव में बवाल: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर चप्पलें फेंकीं, बोले– “राजद के गुंडों की छाती पर चलेगा बुलडोजर”

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लखीसराय में बड़ा बवाल देखने को मिला। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी और राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर लोगों ने चप्पलें और गोबर फेंककर विरोध जताया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि यह घटना लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के खुड़ियारी गांव की है, जहां बूथ संख्या 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा था।

सूत्रों के अनुसार, जब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा इलाके में पहुंचे, तो राजद समर्थकों ने ‘विजय कुमार सिन्हा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। इसी दौरान भीड़ ने जूते-चप्पल और गोबर फेंककर विरोध किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फ्लैग मार्च कर स्थिति को सामान्य किया।

विजय कुमार सिन्हा ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “राजद के गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं, मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया है। उन्हें पता है कि एनडीए सत्ता में आ रही है, इसलिए उनकी छाती पर बुलडोजर चलेगा।” पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments