Friday, November 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की...

गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, FIR दर्ज

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल के खिलाफ डीएलएड छात्रा से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश के गंभीर आरोप लगे हैं। कैंट थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी गोरखपुर के गोलघर स्थित बाल विहार तिराहे के निवासी हैं।

पीड़िता वाराणसी की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा है, जिसने आरोप लगाया है कि आरोपी रिश्ते में उसका दूर का नाना लगता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसे झांसा देकर अपने कॉलेज में डीएलएड कोर्स में दाखिला दिलाया और नौकरी लगवाने का वादा किया।
25 अक्टूबर को छात्रा परीक्षा देने के लिए गोरखपुर आई और अपने देवर-देवरानी के साथ एक होटल में ठहरी।

छात्रा के अनुसार, आरोपी ने उसका होटल बदलवाकर अपने होटल में रुकवाया और रात में कमरे में आकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ जबरन कपड़े उतारने की कोशिश की और पिस्टल दिखाकर धमकाया।

छात्रा ने बताया—

“मैंने विरोध किया तो उसने कहा कि अगर नहीं मानी तो गोली मार दूंगा। तभी मैंने अपने देवर को इमरजेंसी मैसेज भेजा। वे दरवाजा पीटने लगे, तब मैंने किसी तरह खुद को छुड़ाया।”

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अर्धनग्न अवस्था में भाग गया।

घटना के बाद FIR और जांच

यह घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है। 3 नवंबर को पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामला सार्वजनिक किया था। बुधवार को पुलिस ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया,

“पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”

आरोपी पर क्या आरोप

छात्रा को डीएलएड कोर्स और नौकरी का लालच दिया

होटल में बुलाकर जबरन कपड़े उतारने की कोशिश की

पिस्टल दिखाकर धमकी दी

विरोध करने पर मौके से फरार हुआ

पुलिस कार्रवाई जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ईश्वर चंद जायसवाल से जुड़े होटल और कॉलेज की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें – “आख़िरी स्टेशन” – गाँव लौटे रघुवीर की जीवन यात्रा ने बदल दी माधवपुर की तस्वीर

ये भी पढ़ें – Japan में भालुओं का आतंक: 6 महीने में 100 से ज्यादा हमले, 12 की मौत; हालात संभालने के लिए सेना तैनात

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments