देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती हेतु देवरिया जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों पर 12 से 20 नवंबर तक भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
12 नवंबर: तरकुलवा ब्लॉक
13 नवंबर: देवरिया सदर ब्लॉक
14 नवंबर: पत्थरदेवा ब्लॉक
15 नवंबर: गौरी बाजार ब्लॉक
16 नवंबर: रामपुर करखाना ब्लॉक
17 नवंबर: बैतालपुर ब्लॉक
18 नवंबर: देसही देवरिया ब्लॉक
19 नवंबर: सलेमपुर ब्लॉक
20 नवंबर: भटनी ब्लॉक
सीनियर भर्ती अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड देश-विदेश में कार्यरत एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी है। चयनित अभ्यर्थियों को एनडीआरएफ के सहयोग से सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भर्ती मानक:
सुरक्षा सैनिक: लंबाई 167.5 सेमी, सीना 80-85 सेमी, वजन 56-90 किलो, आयु 19-40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास।
सुपरवाइजर: लंबाई 170 सेमी, आयु 19-40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट पास।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों पर संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹350 शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
प्रशिक्षण व तैनाती: चयनित अभ्यर्थियों को जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या सहित विभिन्न शहरों के होटलों, मेट्रो, रेलवे, अस्पतालों और मंदिरों में तैनात किया जाएगा। कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई और ग्रेच्युटी की सुविधा भी मिलेगी।
यह भर्ती भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारित पसारा एक्ट-2005 के तहत की जा रही है। किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी शिविर में प्रतिभाग कर सकता है।
