जम्मू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रशासन ने नरवाल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिंग्याओं की 100 से अधिक झुग्गियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई वेब मॉल के पास नाले पर बने अवैध झोपड़ों को हटाने के लिए की।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. देवांश यादव के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) सुबाह मेहता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने बताया कि रोहिंग्याओं ने नाले पर अतिक्रमण कर झुग्गियां बना रखी थीं, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही थी और बरसात में जलभराव की समस्या पैदा हो रही थी।
कार्रवाई के दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने विरोध और हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी को मौके से हटा दिया। टीम ने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन या नालों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुबाह मेहता ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे अवैध कब्जों और निर्माणों से दूर रहें। टीम ने नाले पर बने अन्य अवैध निर्माणों को भी जेसीबी से गिरा दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा।
त्रिकुटा नगर में भी कार्रवाई
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने त्रिकुटा नगर में फुटपाथ और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। फुटपाथ पर सामान सजाकर व्यापार करने वाले रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं को हटाया गया और चार ट्रक सामान जब्त किया गया। दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले छन्नी रामा क्षेत्र में भी प्रशासन ने रोहिंग्याओं के खिलाफ अवैध झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की थी। वहां बिजली और पानी के कनेक्शन काटे गए थे, जिसके बाद कई परिवार इलाके से पलायन कर गए।
प्रशासन का सख्त संदेश
जम्मू नगर निगम ने साफ किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वह किसी भी समुदाय या व्यक्ति से जुड़ी हो। प्रशासन का उद्देश्य शहर में साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखना है।


 
                                    