मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के सरूरपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद और लगातार झगड़ों से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का दूसरे युवक से निकाह करवा दिया। यही नहीं, उसने तीनों बच्चों को भी उसी युवक के सुपुर्द कर दिया। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पारिवारिक विवाद बना बड़ी वजह
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का अपने परिजनों से संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसका आरोप है कि रिश्तेदार उसके ससुरालियों द्वारा बनाए गए मकान और जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। यहां तक कि उन्होंने उस पर हमला भी कराया ताकि उसकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर संपत्ति हड़प सकें।
लगातार तनाव और झगड़ों से परेशान होकर व्यक्ति ने समाज के सामने अपनी पत्नी का निकाह दूसरे युवक से कराने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि यह निकाह दोनों पक्षों की रजामंदी से संपन्न कराया गया।
समाज के सामने सौंपे पत्नी और बच्चे
निकाह के दौरान पति ने समाज के सामने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को उस युवक को सौंप दिया।
पीड़ित ने पुलिस को लिखित बयान में कहा कि उसकी पत्नी और उसका नया पति जब तक चाहें साथ रह सकते हैं, उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है। उसने यह भी कहा कि वह उनकी खुशहाल जिंदगी की कामना करता है।
पुलिस ने कही यह बात
एसओ अजय शुक्ला ने बताया कि मामला आपसी सहमति से निपटाया गया है।
“दोनों पक्षों की रजामंदी से निकाह कराया गया है। यदि किसी भी पक्ष को कोई व्यक्ति परेशान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
समाज में बनी चर्चा का विषय
यह अनोखा मामला पूरे गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह एक अद्भुत लेकिन शांतिपूर्ण समाधान है, जो परिवारिक तनाव और कलह की वजह से लिया गया।


 
                                    