Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedकोलकातापश्चिम बंगाल भर्ती घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में 7 ठिकानों...

पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में 7 ठिकानों पर छापेमारी, 3 करोड़ रुपये कैश बरामद

कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पश्चिम बंगाल में भर्ती घोटाले (Recruitment Scam) की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ED की कोलकाता जोनल टीम ने 28 और 29 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के इलाकों में 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी ने करीब 3 करोड़ रुपये नकद, कई प्रॉपर्टी दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी Radiant Enterprise Pvt. Ltd., Garodia Securities Ltd., Jeet Construction and Consultants जैसी कंपनियों के दफ्तरों और उनके डायरेक्टर्स व प्रमोटर्स के घरों पर की गई।

फर्जी कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

ED की जांच में सामने आया है कि भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपियों ने घूस के पैसों को फर्जी कंपनियों के जरिए ‘बोगस सर्विसेज’ दिखाकर व्हाइट मनी में बदला। यानी कंपनियों के नाम पर फर्जी काम दिखाकर अवैध कमाई को वैध बनाया जा रहा था।

इससे पहले 10 अक्टूबर 2025 को भी ED ने 13 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी विधायक सुजीत बोस (Minister of Fire & Emergency Services) के घर और दफ्तर शामिल थे। उस कार्रवाई में 45 लाख रुपये कैश और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।

CBI की FIR पर दर्ज हुआ केस, हाई कोर्ट के आदेश से जांच

यह मामला CBI की FIR पर आधारित है, जिसे कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था। ED ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करते हुए बताया कि राज्य की कई म्युनिसिपैलिटीज में गैरकानूनी तरीके से भर्ती की गई थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि यह घोटाला टीचर भर्ती घोटाले (Primary Teachers Recruitment Scam) से जुड़ा हुआ है। 2023 में ED ने इस केस के मुख्य आरोपी अयन सिल के ठिकानों पर छापेमारी कर कई डिजिटल सबूत बरामद किए थे।

पैसे लेकर दिलाई गई नौकरी

ED के मुताबिक, अयन सिल की कंपनी ABS Infozon Pvt. Ltd. को कई नगरपालिकाओं से OMR शीट जांचने, मैरिट लिस्ट तैयार करने और प्रश्न पत्र छापने के ठेके मिले थे। आरोप है कि अयन सिल ने कुछ सरकारी अफसरों और नेताओं के साथ मिलकर OMR शीट्स में हेरफेर कर अयोग्य उम्मीदवारों को पैसे लेकर नौकरी दिलाई।

इस घोटाले में कांछरापारा, न्यू बराकपुर, कमरहटी, टिटागढ़, बारानगर, हालीसहर, साउथ डमडम और डमडम नगरपालिकाएं शामिल बताई जा रही हैं। भर्ती में मजदूर, स्वीपर, क्लर्क, ड्राइवर, हेल्पर और सैनिटरी असिस्टेंट जैसे पदों पर अनियमितताएं पाई गईं।

चार्जशीट दाखिल, जांच जारी

ED ने इस मामले में पहले ही अयन सिल के खिलाफ PMLA स्पेशल कोर्ट, कोलकाता में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एजेंसी ने मंत्री सुजीत बोस और खाद्य आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के घरों पर भी छापेमारी की थी।
ED का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस घोटाले में कई और बड़े नामों के खुलासे की संभावना है।

ये भी पढ़ें – ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुका चीन, अमेरिका-चीन डील से ट्रंप की बड़ी जीत — तीन मोर्चों पर अमेरिका को फायदा

ये भी पढ़ें – शान से फाइनल में भारत, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का टूटा गुरूर — 339 रन चेज कर रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments