Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुका चीन, अमेरिका-चीन डील से ट्रंप...

ट्रंप की टैरिफ धमकी के आगे झुका चीन, अमेरिका-चीन डील से ट्रंप की बड़ी जीत — तीन मोर्चों पर अमेरिका को फायदा

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महीनों से चल रही अमेरिका-चीन टैरिफ जंग अब खत्म होने की दिशा में बढ़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनियों और दबाव के बाद आखिरकार चीन झुक गया है। दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में करीब छह साल बाद ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने मिले। लगभग दो घंटे चली इस अहम बैठक में दोनों देशों ने कई बड़े मुद्दों पर सहमति बनाई।

बैठक के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका चीन पर लगाए गए टैरिफ को 57% से घटाकर 47% करेगा। इसके बदले में चीन ने तीन बड़े कदम उठाने पर सहमति दी है —
1️⃣ अवैध फेंटानिल ड्रग्स पर सख्त कार्रवाई,
2️⃣ अमेरिकी सोयाबीन की खरीद दोबारा शुरू करना,
3️⃣ और रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर से बैन हटाना।

अमेरिका को तीन मोर्चों पर बड़ी जीत

  1. उत्पादन लागत घटेगी, महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा
    चीन से आने वाले इंडस्ट्रियल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे। इससे अमेरिकी कंपनियों की लागत घटेगी और बाजार में महंगाई पर अंकुश लगेगा।
  2. किसानों को मिलेगा अरबों डॉलर का बाजार
    चीन अमेरिकी सोयाबीन का सबसे बड़ा खरीदार था। ट्रेड वॉर से पहले चीन हर साल 12.5 अरब डॉलर का सोयाबीन अमेरिका से आयात करता था। अब यह खरीद फिर से शुरू होने से अमेरिकी किसानों को बड़ा आर्थिक फायदा होगा।
  3. रेयर अर्थ मिनरल्स पर बैन खत्म — रक्षा क्षेत्र को राहत
    चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर बैन हटाने पर सहमति दी है। इन 17 धातुओं का इस्तेमाल स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी, रडार सिस्टम और F-35 जेट जैसे रक्षा उपकरणों में होता है। इससे अमेरिकी रक्षा उद्योग को स्थिर सप्लाई मिलने की उम्मीद है।

अमेरिकी किसानों के लिए खुशखबरी

2025 में अमेरिका ने कुल 24.5 अरब डॉलर का सोयाबीन निर्यात किया था, जिसमें से आधा चीन को जाता था। टैरिफ जंग के बाद यह बाजार खत्म हो गया था। अब नई डील के बाद अमेरिकी किसानों को दोबारा बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र की आय बढ़ेगी और घाटा कम होगा।

रणनीतिक जीत — ‘रेयर अर्थ’ पर सहमति

दुनिया के लगभग 60% रेयर अर्थ मिनरल्स का उत्पादन और 90% प्रोसेसिंग चीन करता है। इन पर निर्भरता को लेकर अमेरिका चिंतित था। अब बैन हटने से रक्षा, टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को राहत मिलेगी।

बैठक के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा —

“यह अमेरिका-चीन रिश्तों में एक नई और शानदार शुरुआत है। हमने कई अहम मुद्दों पर सहमति बनाई है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments