तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक विवाद ने दुखद मोड़ ले लिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को लेकर हुई कहासुनी के बाद अधेड़ अजय दुबे (52) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार, अजय दुबे का मंगलवार की रात घर में मोबाइल को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया था। गुस्से में वह छत पर बने कमरे में चला गया और कुछ देर बाद कुंडे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में कल का मौसम: सुबह होगी बारिश और गर्जन, दिन में बादलों का डेरा, रात में बढ़ेगी ठंड
जब परिजन देर रात उसे भोजन के लिए बुलाने पहुंचे, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ मिला। परिवार ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – IN–SPACe और ISRO की संयुक्त प्रतियोगिता में उभरे भविष्य के वैज्ञानिक


 
                                    